पीएम पर राहुल के आरोप को लेकर आयोग के पास गई भाजपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार झूठा और मनगढ़ंत बयान देकर लोगों को गुमराह करने की साजिश में लगे हुए हैं ।
नयी दिल्ली। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग एवं दुष्प्रचार करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की । भाजपा ने प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र भाषा के प्रयोग को चुनाव आचार संहिता एवं जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी एवं नेताओं सहित भाजपा के एक शिष्टमंडल ने आज चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा । इसमें पश्चिम बंगाल में गुरूवार को हुए मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों द्वारा कई सीटों पर कथित तौर पर लोगों को मतदान करने से रोकने की शिकायत भी की गई एवं इन सीटों पर फिर से मतदान कराने की मांग की गई ।
इसे भी पढ़ें: राफेल पर राहुल गांधी के खिलाफ मीनाक्षी ने दाखिल की याचिका
इसे भी पढ़ें: राहुल ने फिर दी मोदी को चुनौती, बोले- जब PM बहस करेंगे, तब सब साफ हो जाएगा
अन्य न्यूज़