RJD में भविष्य तलाश रहे BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय, नोटिस मिलने के बाद शहाबुद्दीन के बेटे से की मुलाकात
टुन्ना पांडेय ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि सिवान से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की कवायद में टुन्ना पांडेय जुटे हैं। सीवान से शहाबुद्दीन की पत्नी की जगह टुन्ना पांडेय को टिकट मिल सकता है।
नीतीश कुमार को चैलेंज देने के बाद टुन्ना पांडेय बगावत पर आए हैं। बीती रात शहाबुद्दीन के बेटे से टुन्ना पांडेय ने मुलाकात की है। सूत्रों की माने तो टुन्ना पांडेय सिवान से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि टुन्ना पांडेय की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया था।
क्या कहा था टुन्ना पांडेय ने?
टुन्ना पांडेय ने 31 मई को सिवान के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की साजिश के तहत हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनको सच बोलने की सजा मिली है। उन्होंने भागलपुर जेल से सिवान आने के बाद कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। यही सच बोलने की उन्हें सजा मिली। पांडेय ने कहा था कि नीतीश कुमार एक बार दूसरी नंबर की पार्टी और उसके बाद तीसरी नंबर की पार्टी होने के बाद मुख्यमंत्री बने, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं, ये बात सच है। अपनी उक्त टिप्पणी के बारे में ट्वीट करते हुए पाण्डेय ने कहा था, ‘‘मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं।‘‘
इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता का दावा- सरकारी तंत्र के दुरुपयोग से नीतीश सत्ता में आए, कुशवाहा का संजय जायसवाल से सवाल
कारण बताओ नोटिस जारी
नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी को प्रदेश में जदयू के साथ सत्ता में शामिल भाजपा ने इसे गठबंधन धर्म एवं दल के मर्यादा के विरूद्ध बताते हुए अपने एमएलसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बिहार भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पार्टी एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय की हमारे गठबंधन के नेता एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विरूद्ध की गई टिप्पणी गठबंधन धर्म एवं दल के मर्यादा तथा पार्टी अनुशासन के खिलाफ है। नोटिस में पाण्डेय से कहा गया है कि वे 10 दिनों के अंदर अपना जवाब दें कि क्यों नहीं पार्टी उनके विरूद्ध अनुशासन कार्रवाई करे।
Bihar BJP's disciplinary committee has served a show-cause notice to party MLC Tunna Pandey for making a controversial remark on Chief Minister Nitish Kumar after the JDU took a strong stand against his remarks.
— ANI (@ANI) June 3, 2021
नीतीश पर निशाना साधने के मायने
टुन्ना पांडेय ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि सिवान से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की कवायद में टुन्ना पांडेय जुटे हैं। सीवान से शहाबुद्दीन की पत्नी की जगह टुन्ना पांडेय को टिकट मिल सकता है। बता दें कि लगातार लोकसभा चुनाव हार रहीं हैं शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब। तो ये राजद के लिए भी एक मौका हो सकता है। टुन्ना पांडेय का एमएलसी के रूप में कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। फिलहाल टुन्ना पांडेय को बीजेपी से टिकट मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
अन्य न्यूज़