भाजपा नेता का दावा- सरकारी तंत्र के दुरुपयोग से नीतीश सत्ता में आए, कुशवाहा का संजय जायसवाल से सवाल
टुन्ना जी पांडे ने कहा था कि शहाबुद्दीन की साजिश के तहत हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते तो मोहम्मद शहाबुद्दीन के शव को सिवान जिले की मिट्टी नसीब हो सकती थी... लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कोरोना संक्रमण काल के बीच बिहार में पॉलिटिकल ड्रामा जारी है। भाजपा के विधान परिषद सदस्य टुन्ना जी पांडे के ट्वीट पर सियासत गरमा गई है। दरअसल, अपने ट्वीट में टुन्ना जी पांडे ने लिखा कि मैंने जो कहा था सच ही कहा। इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं। जाहिर सी बात है भाजपा नेता की ओर से इस तरह के आरोप के बाद बिहार में पॉलिटिकल ड्रामा मचना ही था।
टुन्ना जी पांडे के ट्वीट के बाद जदयू में बेचैनी बढ़ने लगी। भाजपा की ओर से सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया था। यही कारण है कि हाल में ही जदयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सीधे बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को ही टैग करते हुए सवाल पूछ लिया। कुशवाहा ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा संजय जायसवाल जी। ऐसा बयान अगर किसी जदयू के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........!यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, @sanjayjaiswalMP जी।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 2, 2021
ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........!https://t.co/Fa4fHnx7SG @abpbihar https://t.co/rXNmyELUWo
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमण के जारी प्रकोप के मद्देनजर पंचायत चुनाव टाले गए
जाहिर सी बात है कि बिहार में हर तरफ से हर तरह की राजनीति होती रहती है। यह वही टुन्ना जी पांडे हैं जिन्होंने हाल में ही अप्रत्यक्ष रूप से शहाबुद्दीन मामले को लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया था। टुन्ना जी पांडे ने कहा था कि शहाबुद्दीन की साजिश के तहत हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते तो मोहम्मद शहाबुद्दीन के शव को सिवान जिले की मिट्टी नसीब हो सकती थी... लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अन्य न्यूज़