WB Assembly में BJP MLAs ने 500 रुपये का नोट चिपकाकर पहना मास्क, जानें क्या है कारण
बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने कहा कि सरकार के वादों को पूरा नहीं कर रहा बजट। एसएससी और टीईटी पास करने वाले छात्र अभी भी बेरोजगार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई विभागों में पद खाली हैं लेकिन विरोध होने पर भी नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के दौरान खूब हो हल्ला भी देखने को मिला है। इन सब के बीच आज पश्चिम बंगाल में बजट पेश किया गया। वहीं, आज पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा विधायकों ने 500 रुपये के नोट को चिपकाकर मास्क पहना और अपना विरोध जताया है। दरअसल, भाजपा विधायक राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे थे। इसी के खिलाफ उन्होंने 500 रुपए के नोट को चिपका कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें: West Bengal Budget: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! राज्य के बजट में 3% डीए की घोषणा
बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने कहा कि सरकार के वादों को पूरा नहीं कर रहा बजट। एसएससी और टीईटी पास करने वाले छात्र अभी भी बेरोजगार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई विभागों में पद खाली हैं लेकिन विरोध होने पर भी नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन होता है लेकिन बंगाल में कोई बड़ा बिजनेस नहीं आता। सरकार के पास भी कोई बड़ी योजना नहीं है और अंततः कोई विकास नहीं है। सरकार सिर्फ पैसे से लोगों को चुप कराना चाहती है जिसका हम सबने विरोध किया।
इसे भी पढ़ें: बंगाल के जंगलराज से जनता को मिलेगा छुटकारा, पश्चिम बंगाल में बर्धमान में Mamata Banerjee पर जमकर बरसे भाजपा अध्यक्ष JP Nadda
पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में चाय बागानों पर कृषि आयकर को दो साल के लिए माफ करने और युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि उद्योग की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी।
अन्य न्यूज़