BJP विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जेपी नड्डा बोले- ममता सरकार में बढ़ रहा गुंडा राज

jp nadda

बीजेपी के वरिष्ठ नेता का शव उनके घर के पास लटके मिलने के बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से भाजपा विधायक दीबेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है।’’

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी नेता दीबेंद्र नाथ रे की मौत को संदिग्ध जघन्य हत्या करार देते हुए आरोप लगाया कि यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। वरिष्ठ भाजपा नेता रे का शव पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में स्थित उनके घर के पास सोमवार सुबह लटका मिला। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से भाजपा विधायक दीबेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है।’’ 

इसे भी पढ़ें: अधीर रंजन ने की धनखड़ से मुलाकात, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की

उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना ममता राज में गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। बंगाल की जनता भविष्य में ऐसी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। हम कडे शब्दों में इसकी निंदा करते हैं।’’ रे ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी,लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा नेता के परिवार ने इस मामले में हत्या का संदेह जताता हुए सीबीआई जांच की मांग की है। परिवार के एकसदस्य ने कहा हमारा मानना है कि उनकी हत्या कीी गई। इस मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़