अधीर रंजन ने की धनखड़ से मुलाकात, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 3 2020 6:33PM
चौधरी ने राहत सामग्री नहीं मिलने और प्रभावित लोगों को मिलने वाली सारी निधि में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर हेराफेरी किए जाने के आरोप में राज्य के अनेक जिलों में हुए कई प्रदर्शनों का जिक्र किया।
कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से शुक्रवार को मुलाकात की और राज्य में शासन के मुद्दे पर चर्चा के साथ ही चक्रवात अम्फान से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने यहां राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान राज्य में ‘‘बिगड़ती’’कानून व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।
धनखड़ ने सोशल मीडिया में अपने संदेश में कहा, ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंताएं हैं और राहत सामग्री वितरण में घोर भ्रष्टाचार है।’’ सूत्रों ने बताया कि चौधरी ने राहत सामग्री नहीं मिलने और प्रभावित लोगों को मिलने वाली सारी निधि में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर हेराफेरी किए जाने के आरोप में राज्य के अनेक जिलों में हुए कई प्रदर्शनों का जिक्र किया।Had interaction @adhirrcinc Leader of Congress Party in Lok Sabha and traversed various issues of governance in the State.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) July 3, 2020
There was serious concern at declining law and order situation @MamataOfficial and alarming corruption in relief distribution #Amphan. pic.twitter.com/Gmo74RMnUK
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़