BJP का मिशन तेलंगाना, 25 जून जेपी नड्डा का दौरा, नगरकुर्नूल में जनसभा को करेंगे संबोधित

JP Nadda
ANI
अंकित सिंह । Jun 24 2023 7:39PM

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए रविवार को तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

तेलंगाना में अपने जनाधार मजबूत करने में भाजपा लगातार जुटी हुई है। इसी कड़ी में जेपी नड्डा 25 जून को तेलंगाना का दौरा करेंगे। इस दौरान तेलंगाना में जेपी नड्डा कि कई कार्यक्रम हो सकते हैं। तेलंगाना में इस विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में जेपी नड्डा का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। तेलंगाना में भाजपा के चंद्रशेखर राव की सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर रहती है। उनकी सरकार पर भाजपा भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाती है।

इसे भी पढ़ें: 'जब दुनिया में मोदी की प्रशंसा होती है तो कांग्रेसी नेताओं के पेट में मरोड़ मचती है', जेपी नड्डा का तंज

नगरकुर्नूल में एक सार्वजनिक बैठक

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए रविवार को तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हैदराबाद से लगभग 140 किलोमीटर दूर नगरकुर्नूल में सार्वजनिक बैठक के अलावा, भाजपा के आउटरीच अभ्यास के हिस्से के रूप में नड्डा के हैदराबाद में कुछ सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों से मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ये बैठकें राजनीतिक प्रकृति की नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: 'हम इंदिरा गांधी से नहीं, शासन से लड़ रहे थे', जदयू अध्यक्ष बोले- आज देश में आपातकाल से भी बदतर स्थिति


तेलंगाना में भाजपा इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारियों के तहत आने वाले महीनों में राज्य में सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने की योजना बना रही है, जिसमें प्रधान मंत्री मोदी सहित शीर्ष नेता शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 15 जून को खम्मम में संबोधित की जाने वाली एक सार्वजनिक बैठक को स्थगित करना पड़ा क्योंकि वह उस समय चक्रवात 'बिपरजॉय' से निपटने के उपायों में व्यस्त थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़