भाजपा सदस्य हिंदूवाद पर काले धब्बे हैंः ममता बनर्जी
ममता ने दावा किया कि भाजपा हिंदूवाद का पालन नहीं करती और उसके सदस्य हिंदूवाद पर ‘‘काले धब्बे’’ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे सभी को साथ लेकर चलने की बजाय लोगों को बांटते हैं।
भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि बेहतर संघवाद के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए ‘‘विभाजनकारी’’ राजनीति कर रही है। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता ने पुरी में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हमारी कोशिश यह सुनिश्चित करने की होगी कि देश में बेहतर संघवाद के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर काम करें। उन्हें मजबूत रहना चाहिए।’’
मंगलवार रात से ही ओड़िशा की तीन दिवसीय यात्रा पर आईं ममता ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि वह बांटने वाली राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (भाजपा ने) धर्म, क्षेत्र एवं जाति के नाम पर देश को बांटने की कोशिश की। वे हिंदुओं को मुस्लिमों से, ईसाइयों को हिंदुओं से, ओड़ियाओं को बंगालियों से, बिहारियों को बंगालियों से लड़ाते हैं और यह सिलसिला चलता रहता है...यह हिंदूवाद नहीं है।’’ ममता ने कहा, ‘‘उनके (भाजपा के) मुताबिक, ओड़िशा सरकार बुरी है, बंगाल सरकार बुरी है, बिहार सरकार बुरी है और सारी गैर-भाजपा राज्य सरकारें बुरी हैं। यदि आप दूसरों को बुरा करार देते फिरते हो, तो आप कैसे अच्छे हो?’’
तृणमूल नेता ने दावा किया कि भाजपा हिंदूवाद का पालन नहीं करती और उसके सदस्य हिंदूवाद पर ‘‘काले धब्बे’’ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे सभी को साथ लेकर चलने की बजाय लोगों को बांटते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक हिंदू हूं लेकिन ऐसी हिंदू नहीं जो धर्म को बदनाम करती हूं। हिंदू आस्था आगे बढ़ने और सबको साथ लेकर चलने की बातें करती है, लेकिन भगवा पार्टी इस विचारधारा के खिलाफ काम कर रही है और हिंदुत्व को बदनाम कर रही है।’’ क्षेत्रीय पार्टियों की ओर से सभी का सम्मान करने का जिक्र करते हुए ममता ने कहा, ‘‘दिल्ली के नेता दूसरों को कैसे बुरा कह सकते हैं जब आप खुद ही दिल्ली का ख्याल नहीं रख पा रहे हो।’’
अन्य न्यूज़