केरल में भाजपा का घोषणापत्र लव जेहाद पर जहरीले वादों का घालमेल: थरूर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 25 2021 6:27PM
इसमें सबरीमला के लिए कानून और “लव जिहाद” के खिलाफ कानून के साथ ही हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को रोजगार और हाई स्कूल के छात्रों के लिये मुफ्त लैपटॉप समेत कई वादे किये गए हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के घोषणापत्र को लेकर बृहस्पतिवार को उस पर निशाना साधा और कहा कि यह दस्तावेज ‘लव जेहाद पर जहरीले दावों का घालमेल’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजग ने केरल में घोषणापत्र जारी किया है जो ‘लव जेहाद’ पर जहरीले दावों , खोखले वादों और विरोधियों से चोरी की गई कल्याणकारी योजनाओं का घालमेल है।’’
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केरल विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें सबरीमला के लिए कानून और “लव जिहाद” के खिलाफ कानून के साथ ही हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को रोजगार और हाई स्कूल के छात्रों के लिये मुफ्त लैपटॉप समेत कई वादे किये गए हैं।I was struck by the impressive quality & far-reaching nature of the questions asked by the young people at Kalpetta. With the candidate initially delayed campaigning elsewhere, I had to field them alone. Kerala is blessed w/abundant talent; we just need to channel it properly. pic.twitter.com/T1usgGaRMk
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 25, 2021
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़