भाजपा ने सिंधिया को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, बिहार से विवेक ठाकुर को मौका

bjp-makes-scindia-a-rajya-sabha-candidate-vivek-thakur-gets-a-chance-from-bihar
[email protected] । Mar 11 2020 7:40PM

राज्यसभा के लिये 26 मार्च को चुनाव होने हैं। भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने असम एवं महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में एक एक सीट सहयोगी दलों को देने का निर्णय किया है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित किया। सिंधिया बुधवार को ही भाजपा में ही शामिल हुए हैं। सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। 

केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा उम्मीदवार बनाया। भाजपा ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए असम से भुवनेश्वर कालिता को उम्मीदवार बनाया। गौरतलब है कि कालिता भी कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। भाजपा ने बिहार से विवेक ठाकुर और गुजरात से अभय भारद्वाज एवं रमीलाबेन बारा को उम्मीदवार बनाया। पार्टी ने झारखंड से दीपक प्रकाश, महाराष्ट्र से उदयन राजे भोंसले तथा राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत को उम्मीदवार बनाया। 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक विधायकों ने जारी किया वीडियो, कहा- हर हाल में सिंधिया के साथ

भाजपा ने मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा को पार्टी उम्मीदवार नामित किया। गौरतलब है कि राज्यसभा के लिये 26 मार्च को चुनाव होने हैं। भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने असम एवं महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में एक एक सीट सहयोगी दलों को देने का निर्णय किया है। महाराष्ट्र से आरपीआई (ए) के रामदास आठवले और असम से बीपीएफ के विश्वजीत दैमरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़