बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन में दर्ज करवाई शिकायत, कहा - जीतने के लिए बूथ कैप्चरिंग का सहारा ले रही है कांग्रेस

Bhupendra singh
Suyash Bhatt । Oct 30 2021 4:25PM

बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं से मारपीट कर रहे हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता आतंक मचा रहे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा समेत तीन विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में वोटिंग जारी है। वहीं 4 बजे तक 51.11 फीसदी मतदान हो चुका है। इस बीच कांग्रेस की शिकायत लेकर बीजेपी इलेक्शन कमीशन  दफ्तर पहुंची है।

इसे भी पढ़ें:उपचुनाव के बीच CM शिवराज का आरोप, मतदाताओं को धमका रही कांग्रेस 

आपको बता दें कि बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के साथ बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह इलेक्शन कमीशन के पास कांग्रेस की शिकायत करने पहुंचे हैं। बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन से पृथ्वीपुर विधानसभा को लेकर कांग्रेस की शिकायत दर्ज है।

इस मुद्दे को लेकर बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं से मारपीट कर रहे हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता आतंक मचा रहे हैं। बूथ कैप्चरिंग की भी कई जगह कोशिश की गई है। 

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा - 1 हजार रुपए का लालच देखकर खरीद रही है वोट 

भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि पृथ्वीपुर विधानसभा में वोटरों को कांग्रेस द्वारा धमकाया जा रहा है। मतदाताओं को पैसे देकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।सबसे ज्यादा शिकायतें पृथ्वीपुर से ही सामने आ रही है। 

इससे पहले बीजेपी कार्यालय में मतदान की मॉनिटरिंग की गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव प्रबंधन के संयोजक भूपेंद्र सिंह समेत सभी सदस्य मौजूद रहे। मौजूद नेता दिनभर कार्यालय में रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़