भाजपा सांसद ने ऑड-ईवन योजना का किया विरोध तो कट गया 4 हजार का चालान
भाजपा नेता विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस योजना को चुनाव के समय में ही क्यों लागू किया जाता है।
राजधानी दिल्ली में 4 नवंबर से ऑड-ईवन योजना शुरू हो गई है। इस योजना के शुरू होने के तुरंत बाद भी भाजपा सांसद विजय गोयल ने विरोध किया और ईवन डे पर ऑड नंबर की गाड़ी लेकर सड़क पर उतरे। आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई ऑड-ईवन योजना का विरोध करते हुए इसका पालन नहीं करते हैं तो आपको चार हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में शुरू हुआ ऑड-ईवन, क्या कम होगा वायु प्रदूषण ?
भाजपा नेता विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस योजना को चुनाव के समय में ही क्यों लागू किया जाता है। अगर आपको वायु प्रदूषण की इतनी ही चिंता है तो इसे हर साल लागू किया जाना चाहिए। इस दौरान विजय गोयल ने ऑड-ईवन का विरोध करते हुए ईवन डे पर ऑड नंबर की गाड़ी लेकर सड़क पर निकल आए, जिसके बाद उन्हें चार हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: ऑड-ईवन योजना से महिलाओं के बाद अब दिव्यांगों को भी मिली छूट
विजय गोयल ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह दिल्ली सरकार के इस कदम का विरोध करेंगे। इसी बीच दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल से मुलाकात की है। लेकिन दोनों के बीच ऑड-ईवन को लेकर ही बहस छिड़ गई। विजय गोयल ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई चौंका देने वाले खुलासे करेंगे। इसी बीच विजय गोयल ने दिल्ली सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि सिर्फ लाख मास्क बांटे गए हैं। जबकि राजधानी में 2 करोड़ से अधिक जनता है।
उन्होंने कहा कि पिछली बार ऑड-इवन के नाम पर जनता की मेहनत की कमाई के 20 करोड़ रूपए बर्बाद करने वाले केजरीवाल ने इस बार 35 करोड़ रूपए बर्बाद कर दिये और आज से फिर ऑड-इवन लागू कर दिया है। ऑड-इवन मात्र एक चुनावी नाटक है।
BJP leader Vijay Goel leaves from his house in an odd numbered car in protest against #OddEven scheme,says 'This scheme is just a gimmick, they(Delhi Govt) themselves say pollution is due to stubble burning,then how does this scheme help? I am ready to pay the fine for violation' pic.twitter.com/RtdPWXthnR
— ANI (@ANI) November 4, 2019
अन्य न्यूज़