भाजपा के शीर्ष निर्णायक मंडल में शामिल होने के बाद पहली बार जेपी नड्डा से मिले येदियुरप्पा, कही यह अहम बात

BS Yediyurappa
ANI Image

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि मैंने जेपी नड्डा के साथ कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है और उनसे बार-बार राज्य आने का अनुरोध किया है क्योंकि 8 महीने में हम राज्य में चुनाव का सामना करने जा रहे हैं। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष के चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई।

नयी दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा बीएस येदियुरप्पा ने जेपी नड्डा को कर्नाटक आने का अनुरोध किया। आपको बता दें कि भाजपा के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का हिस्सा बनने के बाद पहली बार बीएस येदियुरप्पा ने जेपी नड्डा से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा ने मैसुरु में ‘सावरकर रथ यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि मैंने जेपी नड्डा के साथ कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है और उनसे बार-बार राज्य आने का अनुरोध किया है क्योंकि 8 महीने में हम राज्य में चुनाव का सामना करने जा रहे हैं। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष के चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के सर्वोच्च निर्णायक निकाय की सेवा करना सम्मान की बात, येदियुरप्पा ने PM मोदी से की फोन पर बात 

PM मोदी से मिलेंगे येदियुरप्पा

दिल्ली रवाना होने से पहले बीएस येदियुरप्पा ने बताया था कि वो राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया था कि मुझे जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसे कैसे निभाना है यह जानने और समझने के लिए उनसे सलाह लेना मेरा दायित्व है इसलिए मैं जा रहा हूं। अवसर मिला तो मैं आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से भी मुलाकात करूंगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़