युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा: प्रधानमंत्री मोदी
इसका मकसद ‘लक्ष्य हमारा, मोदी दोबारा’ के नारे के साथ युवा मतदाताओं के साथ जुड़ना है। बीजेवाईएम ने इस मुहिम को ‘विजय लक्ष्य 2019’ का नाम दिया है।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की युवा शाखा के लोकसभा चुनाव प्रचार मुहिम शुरू करने के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी देश के प्रतिभाशाली युवाओं के सपनों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूर्णतय: प्रतिबद्ध है।
I commend the energetic @BJYM team for their #VijayLaksh2019 movement that will mobilise Yuva Shakti from all over India on a large scale for a strong mandate for the BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2019
Our Party is fully committed to fulfilling the dreams and aspirations of our talented youngsters. #NaMoYuva https://t.co/A3BqY0p1i2
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ‘विजय लक्ष्य 2019’ मुहिम के लिए ऊर्जावान बीजेवाईएम दल की सराहना करता हूं। इस मुहिम के तहत भाजपा के लिए मजबूत जनादेश जुटाने के मकसद से बड़े स्तर पर पूरे भारत में युवा शक्ति को एकजुट किया जाएगा।’’
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला, बताया नैतिक भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) प्रमुख पूनम महाजन ने 17 विभिन्न कार्यक्रमों की एक मुहिम शुरू की है। इसका मकसद ‘लक्ष्य हमारा, मोदी दोबारा’ के नारे के साथ युवा मतदाताओं के साथ जुड़ना है। बीजेवाईएम ने इस मुहिम को ‘विजय लक्ष्य 2019’ का नाम दिया है।
अन्य न्यूज़