जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए पार्टी के विस्तार में जुटी है भाजपा

ravinder raina
Prabhasakshi

घाटी के दुर्गम क्षेत्रों तक भी जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना पहुँच कर लोगों के साथ बैठकें कर उन्हें केंद्र और राज्य प्रशासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बता रहे हैं और उनसे पार्टी से जुड़ने का आग्रह भी कर रहे हैं।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द होने की संभावना को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों में काफी सक्रियता देखी जा रही है। डीडीसी चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा का लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर में इस बार अपनी सरकार बनाई जाये इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना पूरे जम्मू-कश्मीर का दौरा कर पार्टी के विस्तार कार्य में लगे हुए हैं। घाटी के दुर्गम क्षेत्रों तक भी रविंद्र रैना पहुँच कर लोगों के साथ बैठकें कर उन्हें केंद्र और राज्य प्रशासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बता रहे हैं और उनसे पार्टी से जुड़ने का आग्रह भी कर रहे हैं। जिस तरह रविंद्र रैना का जगह-जगह स्वागत हो रहा है और उनकी बैठकों में भीड़ उमड़ रही है उसको देखते हुए चुनावी तैयारी के लिहाज से भाजपा अन्य दलों से आगे दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में बदले माहौल में युवाओं के हाथों में पत्थर नहीं बल्कि नौकरी के ऑफर लैटर दिख रहे हैं

इस बीच, श्रीनगर में विभिन्न दलों से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये। पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के जम्मू-कश्मीर मामलों के सह प्रभारी आशीष सूद और प्रदेश भाजपा महासचिव संगठन अशोक कौल ने नए लोगों का उनके समर्थकों के साथ स्वागत किया। आशीष सूद ने कहा कि भाजपा अब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है जोकि केंद्र की सत्ता में तो है ही साथ ही पार्टी की 18 राज्यों में सरकारें हैं। इस अवसर पर प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब भाजपा में शामिल होने वाले लोगों से बातचीत की तो सभी ने कहा कि वह इस पार्टी का "सुशासन" तथा "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" नीति के प्रति आकर्षित होकर यहां आये हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़