MP में भी बड़े बदलाव की तैयारी में भाजपा ! अमित शाह और शिवराज की मुलाकात के बाद हलचल तेज

BJP
अंकित सिंह । Aug 2 2021 10:43AM

अपने दिल्ली दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके निवास में सौजन्य भेंट की और महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।

मध्य प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से सियासी चर्चा तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दो दिनों के अंदर दो बार दिल्ली दौरा मध्य प्रदेश की राजनीति में नए संकेत दे रहा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात के लिए बुलाया था। कुछ सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान और अमित शाह के बीच दो दिनों में दो बार मुलाकात हुई है। अपने दिल्ली दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह  से उनके निवास में सौजन्य भेंट की और महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।

हालांकि सूत्र इन मुलाकातों को अलग नजरिए से देख रहे हैं। माना जा रहा है कि उत्तराखंड और कर्नाटक में बड़े बदलाव के बाद अब मध्यप्रदेश में भी बदलाव की तैयारी की जा रही है। हालांकि शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी पर खतरा नहीं है। लेकिन कैबिनेट में बड़े फेरबदल किए जा सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान का 2 दिनों में 2 बार दिल्ली जाना राजनीतिक पंडितों को खटक रहा है। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुहास भगत और मध्य प्रदेश के कई दूसरे नेता भी दिल्ली के लगातार चक्कर लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: महंगाई के पीछे नेहरू का हाथ, विश्वास सारंग का दावा, कांग्रेस बोली- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं

भले ही भाजपा इसे सामान्य मुलाकात बता रही हो लेकिन संकेत कुछ और मिल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। इसके साथ ही साथ वह उमा भारती और दूसरे बड़े नेताओं से भी मिले हैं। मध्यप्रदेश में बदलाव की सुगबुगाहट उस दिन से ही शुरू हो गई थी जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय के बीच लंबी मुलाकात हुई थी। हालांकि बाद में दोनों ने स्पष्टीकरण दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़