TMC ने मोदी सरकार को द‍िया बड़ा झटका, ममता की छांव में बीजेपी के 'अर्जुन'

mamata
ANI
अभिनय आकाश । May 22 2022 4:37PM

जेपी सांसद पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह द्वारा किए एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भी ऐसी चर्चाएं तेज हो गई थी। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि बंगाल के भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हो गए। अर्जुन सिंह पिछले काफी समय से बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने की महीने से पार्टी की बैठकों से भी दूरी बना रखी थी। अफवाहों को हवा देते हुए बीजेपी सांसद रविवार को टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के दफ्तर पहुंचे और फिर उनके टीएमसी में शामिल होने की खबर शाम होते-होते सामने आ गई।  बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह द्वारा किए एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भी ऐसी चर्चाएं तेज हो गई थी। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि बंगाल के भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: शिवराज ने राहुल को कुंठित, हताश और देश का सबसे असफल नेता बताया, कहा- कांग्रेस का भगवान ही मालिक है

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने संगठन में एक वरिष्ठ पद पर रहने के बावजूद उन्हें ठीक से काम करने की अनुमति नहीं देने की बातें कही हैं। उन्होंने राज्य में भाजपा नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि जूट से संबंधित मुद्दे केंद्र के अंतर्गत आते हैं लेकिन उनमें से कुछ पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों के अधीन भी आते हैं। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी नागरिक को TMC ने लड़ा दिया चुनाव? HC ने दिए जांच के आदेश, बीजेपी ने कहा- रद्द होना चाहिए रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि हाल ही में अर्जुन सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की राज्य ईकाई की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने बीजेपी चीफ से ये भी कहा कि राज्य उपाध्यक्ष होने के बावजूद, मुझे ठीक से काम करने की अनुमति नहीं है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के सपहले अर्जुन बैरकपुर में तृमणूल कांग्रेस के बड़े नेता थे। लेकिन चुनाव से पहले वो बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने उन्हें 2019 में बैरकपुर से टिकट भी दिया था और वो बैरकपुर से जीतकर सांसद बने थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़