प्रियंका गांधी ने कसा तंज: बोलीं- एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार, लोग होंगे बेरोजगार

bjp-government-wants-to-avoid-responsibility-due-to-recession-says-priyanka-gandhi
[email protected] । Sep 17 2019 11:36AM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह मंदी की मार को लेकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है। प्रियंका ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार। 

इसे भी पढ़ें: देश में भय, हिंसा और तनाव का माहौल: अशोक गहलोत

प्रियंका ने जो खबर साझा की है, उसके मुताबिक देश की दिग्‍गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के संयंत्र में 17 दिन तक किसी भी तरह का विनिर्माण नहीं होगा। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब देश का ऑटो उद्योग सुस्‍ती के दौर से गुजर रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और बांध के निकट जारी कई विकास परियोजनाओं का भी उन्होंने अवलोकन किया। एक अधिकारी ने बताया कि इन परियोजनाओं में रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी पार्क, बटरफ्लाय पार्क और एकता नर्सरी शामिल हैं। प्रधानमंत्री खालवानी सफारी में इको-टूरिज्म स्थल पर भी पहुंचे और संभवत: उन्होंने वहां हिरण देखा। वह नर्मदा के तट पर बसे गरूड़ेश्वर गांव में दत्त मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़