असम में धीमाजी विधानसभा सीट पर भाजपा को मिली जीत
[email protected] । Apr 13 2017 2:12PM
भाजपा उम्मीदवार रनोज पेगु ने आज धीमाजी सीट से विधानसभा का उपुचनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी बाबुल सोनोवाल को 9,285 मतों से हराया।
धीमाजी। भाजपा उम्मीदवार रनोज पेगु ने आज धीमाजी सीट से विधानसभा का उपुचनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी बाबुल सोनोवाल को 9,285 मतों से हराया। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार को 75,217 वोट मिले। वहीं, उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 65,932 वोट हासिल हुआ।
इस सीट के भाजपा विधायक प्रदान बरुआ लखीमपुर लोकसभा सीट से बाद में सांसद चुने गए। इसके बाद इस विधानसभा सीट पर चुनाव की जरूरत पड़ी। कुल पांच उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे। भाजपा ने राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 60 पर चुनाव जीतकर चुनाव पूर्व अपने सहयोगियों के साथ राज्य में सरकार बनायी थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़