भाजपा ने राज्यसभा चुनावों में कडाडी और गस्ती को उम्मीदवार के तौर पर उतारा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 8 2020 4:13PM
प्रदेश इकाई ने प्रभाकर कोरे, रमेश कत्ती और प्रकाश शेट्टी के नामों की सिफारिश की थी। दिल्ली में पार्टी की ओर से जारी बयान में इन दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों को भरने के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं।
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 19 जून के राज्यसभा चुनावों के लिए कर्नाटक से अपने उम्मीदवारों के तौर पर एरन्ना कड़ाडी और अशोक गस्ती को मैदान में उतारा है। पार्टी ने प्रदेश भाजपा की अनुशंसाओं को नजरअंदाज करते हुए ये नाम तय किए हैं। प्रदेश इकाई ने प्रभाकर कोरे, रमेश कत्ती और प्रकाश शेट्टी के नामों की सिफारिश की थी। दिल्ली में पार्टी की ओर से जारी बयान में इन दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों को भरने के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं। इन सीटों का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बी के हरिप्रसाद, भाजपा के प्रभाकर कोरे और जद(एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी करते हैं जो 25 जून को उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद रिक्त हो रही हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ जून है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कडाडी और गस्ती दोनों आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं। कडाडी बेलागावी से हैं जबकि गस्ती रायचूर के निवासी हैं। एरन्ना कडाडी ने राजनीति में सक्रिय करियर 1989 में शुरू किया था और 1994 में भाजपा की टिकट पर आरंभवी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में असफल रहे थे। वह 2010 में बेलागावी जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं। अशोक गस्ती पेशे से वकील हैं और भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव रहे हैं।List of BJP candidates for Biennial elections to Rajya Sabha from Karnataka. pic.twitter.com/lYWfVK41Bj
— BJP (@BJP4India) June 8, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़