बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा को लेकर भाजपा के केंद्रीय दल ने कूचबिहार का दौरा किया

BJP central team visits Cooch Behar
@rsprasad

भाजपा के इस चार सदस्यीय दल में संयोजक बिप्लब देब, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और दो राज्यसभा सदस्य बृजलाल और कविता पाटीदार शामिल हैं। केंद्रीय दल भाजपा के उन कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगा जो चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कथित तौर पर हिंसा के कारण अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं।

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई कथित हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए भाजपा के चार सदस्यीय केंद्रीय दल ने सोमवार को कूचबिहार का दौरा किया। भाजपा के इस चार सदस्यीय दल में संयोजक बिप्लब देब, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और दो राज्यसभा सदस्य बृजलाल और कविता पाटीदार शामिल हैं। केंद्रीय दल भाजपा के उन कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगा जो चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कथित तौर पर हिंसा के कारण अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं। 

बिप्लब देव ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव के बाद हिंसा करना, राज्य की सत्ता में काबिज तृणमूल कांग्रेस की आदत बन गई है और अब तो चुनाव परिणाम आने के बाद भी हिंसा की जा ही है। देब ने कहा, जितनी जल्दी तृणमूल कांग्रेस विपक्षी दलों पर हमला करने का अपना रुख बदलेगी, पार्टी के लिए उतना ही अच्छा होगा। भाजपा का चार सदस्यीय दल मंगलवार को कोलकाता में विभिन्न स्थानों का दौरा करेगा और चुनाव बाद हुई कथित हिंसा से प्रभावित पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़