भाजपा ने भूमिहारों और ब्राह्मणों को राज्यसभा और विधान परिषद में ज्यादा प्रतिनिधित्व का किया वादा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 20 2019 12:24PM
यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हमारे साथियों को आश्वासन दिया है कि भूमिहार और ब्राह्मण जातियों के सदस्यों से संबंधित उचित प्रतिनिधित्व के बारे में उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा।’
पटना। प्रभावशाली अगड़ी जातियों के कुछ नेताओं की बगावत से चिंतित भाजपा ने बिहार में शुक्रवार को ‘‘भूमिहारों और ब्राह्मणों’’ को बाद में राज्यसभा और विधान परिषद में ज्यादा प्रतिनिधित्व का वादा किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में घोषणा की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी पी ठाकुर, वाल्मीकिनगर से सांसद सतीश चंद्र दुबे और विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय भी इस संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: लालू ने बिहार में भाजपा की सरकार बनाने में मदद की पेशकश की थी: सुशील मोदी
यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हमारे साथियों को आश्वासन दिया है कि भूमिहार और ब्राह्मण जातियों के सदस्यों से संबंधित उचित प्रतिनिधित्व के बारे में उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय अब उम्मीदवार बदलना संभव नहीं है लेकिन राज्यसभा और विधाऩ परिषद के चुनावों में जरूरी कदम उठाए जाएंगे।’’
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़