BJD ने चुनावी गठबंधन पर भाजपा के फैसले का इंतजार किए बिना उम्मीदवार चयन शुरू किया

BJD
ANI

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी पार्टी के नेताओं से राज्य की राजधानी में रहकर टिकटों की पैरवी करने के बजाय अपने निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान देने को कहा है।

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की प्रक्रिया अभी अधर में है।

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी पार्टी के नेताओं से राज्य की राजधानी में रहकर टिकटों की पैरवी करने के बजाय अपने निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान देने को कहा है।

बीजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, हम (गठबंधन पर) भाजपा के फैसले का इंतजार किए बिना अपने उम्मीदवारों का चयन शुरू कर देंगे। देखेंगे बाद में क्या होगा। भाजपा की ओडिशा इकाई की एक टीम पिछले दो दिनों से बीजद के साथ सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाले हुए है और केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक कर रही है। राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20, 25 मई और एक जून को होंगे।

बीजद ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है कि वे निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में पार्टी अधिकारियों को प्रतिदिन जानकारी दें। पटनायक ने नेताओं की अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो निगरानी कक्ष खोले हैं।

इनमें से एक कक्ष उनके आवास नवीन निवास और दूसरा राज्य पार्टी मुख्यालय संखा भवन में खोला गया है। नेताओं से कहा गया कि वे निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों की तस्वीरें भेजें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़