बिप्लब देब बोले, मास्क नहीं हो तो चेहरे पर ‘गमछा’ बांधे
मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ मॉस्क अस्पतालों में काम करने वाले या पृथक केंद्र में रह रहे लोगों के लिए अनिवार्य है। यह भय पैदा किया जा रहा है जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं करेंगे वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।’’
अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मास्क की कमी को देखते हुए शुक्रवार को लोगों से इसके विकल्प के रूप में ‘‘गमछा’’ बांधने को कहा। मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ मॉस्क अस्पतालों में काम करने वाले या पृथक केंद्र में रह रहे लोगों के लिए अनिवार्य है। यह भय पैदा किया जा रहा है जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं करेंगे वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से फ्रांस में 1,995 लोगों की मौत
उन्होंने कहा, ‘‘अस्पतालों में काम कर रहे लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में मास्क है लेकिन साथ ही सरकार के लिए यह संभव नहीं है कि वह राज्य के सभी 40 लाख लोगों को मास्क बांटे। इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि एहतियाती उपाय के तहत मास्क की जगह ‘‘जल गमछा’’ का इस्तेमाल करें।’’ देब ने लोगों से अपील की कि जरूरी नहीं होने पर घरों से नहीं निकलें और सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी बनाए रखें।
It's my appeal to every citizen of our State to always keep a Jal Gamcha and use it as a precaution alternative to mask in addition to maintaining social distance against spreading COVID-19. pic.twitter.com/ef2n912Cnq
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) March 27, 2020
अन्य न्यूज़