बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर का शव टैक्सी से बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार के पास ही पुलिस को एक तमंचा भी पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिजनौर के एक हिस्ट्रीशीटर की मेरठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति का गोली लगा शव मेरठ के जानी क्षेत्र में एक टैक्सी से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी की कांवड़ मार्ग पर जानी कला गांव के सामने एक कार में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी में कार से एक आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर मृतक की पहचान मुकीत अहमद निवासी मौजपुर दिल्ली के रूप में हुई। कार पर प्रदेश मंत्री भी लिखा हुआ था। मुकीत के सिर में गोली लगी थी।
इसे भी पढ़ें: मेरठ, लखनऊ तथा गोरखपुर में ही रहेगा आंशिक कोरोना कर्फ्यू, 727 नये मामले
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार के पास ही पुलिस को एक तमंचा भी पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि मुकीत अहमद बिजनौर के उमरी कला गांव का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार के साथ दिल्ली के मौजपुर में रह रहा था।औऱ दिल्ली में कपड़े का काम करता था। मुकीत बिजनौर जिले का हिस्ट्रीशीटर भी था। शनिवार देर रात मुकीत किराए पर दिल्ली से कार में सवारी लेकर चला था।
पुलिस ने प्राथमिक जानकारी के आधार पर बताया कि पुलिस को मुकीत की कार के पास ही 15 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक मुकीत के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। गाड़ी की बाईं तरफ की खिड़की खुली हुई थी। मामले की जांच के लिए फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची।इसे भी पढ़ें: पश्चिम यूपी भाजपा की नयी सोशल मीडिया टीम की घोषणा, इन लोगों को मिली अहम जिम्मेदारी
हिस्ट्रीशीटर मुकीत अहमद दिल्ली में कपड़ा बेंचने का काम के साथ टैक्सी भी चलाया करता था। यह बिजनौर जिले का हिस्ट्रीशीटर रह चुका था।उस पर बिजनौर जिले के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।पिछले काफी समय से यह दिल्ली में ही रहता था। शनिवार को यह किसी के बुलावे पर वहां से उसके साथ निकला था। लेकिन रास्ते में रविवार की सुबह इसका शव बरामद हुआ।एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि बिजनौर पुलिस से भी मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है । पुलिस की 2 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़