Bihar : हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव नहर में फेंकने के आरोप में तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित

killed
Creative Common

एक राहगीर द्वारा रिकॉर्ड वीडियो में खुलासा हुआ कि खून से लथपथ व्यक्ति को दो पुलिस अधिकारी घसीट रहे हैं, जबकि तीसरा पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रहा है। वीडियो में वे लाठी से शव (संभवत: पीड़ित के) को नहर में ढकेलते नजर आ रहे हैं।

बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के फकुली चौकी इलाके में स्थित ढोढी नहर पुल के पास हादसे में मारे गए एक व्यक्ति का शव कथित तौर पर नहर में बहाने की तस्वीर सामने आने के बाद तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया था। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वीडियो की सत्यता की जांच की गई और मामला सही पाया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी अपना कर्तव्य उचित तरीके से निर्वहन करने में असफल रहे। घटना में संलिप्त चालक आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड के दो जवानों की संविदा समाप्त कर दी गई है।’’

बयान के मुताबिक, नहर से बरामद मानव अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। एक राहगीर द्वारा रिकॉर्ड वीडियो में खुलासा हुआ कि खून से लथपथ व्यक्ति को दो पुलिस अधिकारी घसीट रहे हैं, जबकि तीसरा पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रहा है। वीडियो में वे लाठी से शव (संभवत: पीड़ित के) को नहर में ढकेलते नजर आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़