बिहार विधानसभा की 71 सीटों के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान
भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीराज सिंह ने लखीसराय जिला में तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया जिला के एक मतदान केंद्र पर अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 71 विधानसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है।
Bihar: Voting underway in Sasaram for the first phase of Bihar Assembly elections.
— ANI (@ANI) October 28, 2020
Visuals of voters undergoing temperature check & hand-sanitisation in a polling booth decorated with balloons pic.twitter.com/BMMNL7n0XU
उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में से भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 25.20 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 20.80 प्रतिशत, बांका जिला के अमरपुर में 21.00 प्रतिशत, धोरैया में 23.50 प्रतिशत, बांका में 24.60 प्रतिशत, कटोरिया में 22.50 प्रतिशत एवं बेलहर में 21.60 प्रतिशत, मुंगेर जिला के तारापुर में 16.00 प्रतिशत, मुंगेर में 18.00 प्रतिशत एवं जमालपुर में 11.50 प्रतिशत, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा में 26.50 प्रतिशत एवं लखीसराय में 27.00 प्रतिशत, शेखपुरा जिला के शेखपुरा में 16.50 प्रतिशत एवं बारबिघा में 18.63 प्रतिशत, पटना जिला के मोकामा में 18.33 प्रतिशत, बाढ में 15.20 प्रतिशत, मसौढ़ी में 20.10 प्रतिशत, पालीगंज में 21.33 प्रतिशत एवं बिक्रम में 19.57 प्रतिशत, भोजपुर जिला के सन्देश में 15.20 प्रतिशत, बड़हरा में 14.90 प्रतिशत, आरा में 16.20 प्रतिशत, अगियावं में 18.40 प्रतिशत, तरारी में 16.40 प्रतिशत, जगदीशपुर में 15.20 प्रतिशत एवं शाहपुर में 17.40 प्रतिशत, बक्सर जिला के ब्रह्मपुर में 17.66 प्रतिशत, बक्सर में 21.70 प्रतिशत, डुमरांव में 19.20 प्रतिशत एवं राजपुर में 18.20 प्रतिशत, कैमूर जिला के रामगढ़ में 21.00 प्रतिशत, मोहनिया में 16.00 प्रतिशत, भभुआ में 15.00 प्रतिशत एवं चैनपुर में 16.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि रोहतास जिला के चेनारी में 15.00 प्रतिशत, सासाराम में 17.00 प्रतिशत, करगहर में 20.50 प्रतिशत, दिनारा में 17.00 प्रतिशत,नोखा में 14.00 प्रतिशत एवं काराकाट में 13.00 प्रतिशत, अरवल जिला के अरवल में 16.12 प्रतिशत एवं कुर्था में 13.46 प्रतिशत, जहानाबाद जिले के जहानाबाद में 11.35 प्रतिशत, घोषी में 12.08 प्रतिशत एवं मखदूमपुर में 10.76 प्रतिशत, औरंगाबाद जिला के गोह में 23.00 प्रतिशत, ओबरा में 22.00 प्रतिशत, नबीनगर में 11.00 प्रतिशत, कुटुम्बा में 24.00 प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.20 प्रतिशत एवं रफीगंज में 23.00 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
इसे भी पढ़ें: मतदाताओं से बोले अमित शाह, आपका हर वोट बिहार को भय और भ्रष्टाचार से रखेगा दूर
सिंह ने बताया कि गया जिला के गुरूआ में 22.30 प्रतिशत, शेरघाटी में 15.00 प्रतिशत, इमामगंज में 24.00 प्रतिशत, बाराचट्टी में 16.93 प्रतिशत, बोधगया में 23.00 प्रतिशत, गया टाउन में 17.00 प्रतिशत, टिकारी में 15.76 प्रतिशत, बेलागंज में 23.00 प्रतिशत, अतरी में 11.00 प्रतिशत एवं वजीरगंज में 23.00 प्रतिशत, नवादा जिला के रजौली में 20.00 प्रतिशत, हिसुआ में 26.54 प्रतिशत, नवादा में 24.70 प्रतिशत, गोविंदपुर में 25.80 प्रतिशत एवं वारसलिगंज में 19.85 प्रतिशत, जमुई जिला के सिकंदरा में 15.51 प्रतिशत, जमुई में 11.72 प्रतिशत, झाझा में 15.70 प्रतिशत एवं चकाई में 12.60 प्रतिशत मतदान की सूचना है।
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीराज सिंह ने लखीसराय जिला में तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया जिला के एक मतदान केंद्र पर अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बिहार विधानसभा के पहले चरण में कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले चरन में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता जिनमें 78791 सर्विस मतदाता शामिल हैं, अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: महागठबंधन की प्रेस वार्ता: तेजस्वी ने उठाए सवाल, पूछा- मुंगेर में पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है। आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
Voting underway at polling booth number 23 in Mokama for the first phase of #BiharAssemblyElection2020. pic.twitter.com/nmTOBwrnmJ
— ANI (@ANI) October 28, 2020
अन्य न्यूज़