मेरे खिलाफ बदले की कार्रवाई की गईः तेजस्वी यादव

Bihar crisis: Tejaswi Yadav calls Nitish Kumar an ''opportunist''
[email protected] । Jul 27 2017 4:00PM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ ‘‘बदले की कार्रवाई’’ किये जाने का आरोप लगाते हुए आज भाजपा और अपने पूर्व सहयोगी जदयू की कड़ी आलोचना की।

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ ‘‘बदले की कार्रवाई’’ किये जाने का आरोप लगाते हुए आज भाजपा और अपने पूर्व सहयोगी जदयू की कड़ी आलोचना की। राजग खेमे में जदयू की वापसी के बाद तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे प्रदर्शन ने हमारे सहयोगी एवं भाजपा को विचलित किया। मेरे खिलाफ बदले की कार्रवाई ने उनकी दुष्ट प्रवृत्ति का खुलासा किया।’’

नीतीश कुमार ने आज छठी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। एक दिन पहले ही उन्होंने लालू प्रसाद की राजद का दामन छोड़ कर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री का पद फिर से हासिल करने के लिये आज भाजपा के साथ हाथ मिला लिया। तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं बिहार के लोगों के लिये विकास की नयी सकारात्मक इबारत लिखने के मकसद से सरकार में शामिल हुआ था लेकिन मुझे एक अवसरवादी प्रतिद्वंद्वी मिला।’’

बीती रात जदयू और भाजपा के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलकर गठबंधन सरकार के गठन का दावा करने के बाद तेजस्वी ने कहा था कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण ‘‘पूर्व नियोजित साजिश’’ के तहत हुआ। उन्होंने आज एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जब बतौर उपमुख्यमंत्री मुझे जनता से मिले जनादेश की आकांक्षाओं को पूरा करने का भार सौंपा गया तब भी मेरा पिछला अनुभव, हालांकि वह अन्यायपूर्ण था, मुझे विचलित नहीं कर पाया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़