मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का बड़ा बयान, नकली दवा बेंचने वाले को आजीवन कारावास की तैयारी
पिछले दिनों जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी और नकली रेमडेसिविर बेंचने को लेकर हुए भांडाफोड में जबलपुर, इंदौर से लेकर गुजरात तक इसके तार जुड़े है।वही जबलपुर में इसको लेकर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: सतना में दो ट्रक आपस में भिड़े, दो लोगों की मौत एक घायल
पिछले दिनों जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी और नकली रेमडेसिविर बेंचने को लेकर हुए भांडाफोड में जबलपुर, इंदौर से लेकर गुजरात तक इसके तार जुड़े है।वही जबलपुर में इसको लेकर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। वही इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शहर में 18+ के टीकाकरण में युवाओं के न पहुंचने के कारण वैक्सीन खराब होने की जानकारी सामने आई है। यह बेहद निराशाजनक और पीड़ादायी है। मेरा युवाओं से विनम्र आग्रह है कि वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं, वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं।दरआसल पिछले दिनों 18 से 45 वर्ष के लोगों के लगाई जाने वाली वैक्सीन युवाओं के सेंटर नहीं पहुंचने के कारण करीब 150 वैक्सीन खराब हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: जन-सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल होंगे : मुख्यमंत्री चौहान
नकली दवाओं के आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान पर विचार के लिए विधि विभाग को कहा गया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2021
दवाओं में मिलावट या कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मानवता के इन दुश्मनों को कठोरतम दंड दिया जाएगा।#MPFightsCorona pic.twitter.com/s8Atow4jm9
अन्य न्यूज़