Punjab के लोगों को बड़ी राहत, 2 और टोल प्लाजा होंगे बंद, CM मान ने किया बड़ा ऐलान
सीएम मान ने कहा है कि लुधियाना से बरनाला वाया रायकोट, मुल्लांपुर के पास गांव रकबा और गांव महल कलां तक टोल बंद रहेगा। पहला मुल्लांपुर के पास गांव रकबा और दूसरा गांव महल कलां ये दोनों एक ही कंपनी के हैं। कंपनी ने कोविड और किसान आंदोलन का हवाला देते हुए टोल 448 दिन बढ़ाने की मांग की थी।
पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि दो अप्रैल की रात 12 बजे से दो टोल बंद कर दिये जायेंगे। इस बात की जानकारी खुद सीएम मान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके दी है। सीएम मान ने कहा है कि लुधियाना से बरनाला वाया रायकोट, मुल्लांपुर के पास गांव रकबा और गांव महल कलां तक टोल बंद रहेगा। पहला मुल्लांपुर के पास गांव रकबा और दूसरा गांव महल कलां ये दोनों एक ही कंपनी के हैं। कंपनी ने कोविड और किसान आंदोलन का हवाला देते हुए टोल 448 दिन बढ़ाने की मांग की थी, जिसे पंजाब सरकार ने नहीं माना। ये दोनों टोल 2 अप्रैल की रात 12 बजे बंद हो जाएंगे। आपको बता दें कि पंजाब सरकार अब तक 12 टोल प्लाजा बंद कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें: Prajatantra: पंजाब में किसी बैसाखी के सहारे नहीं रहना चाहती BJP, इस रणनीति से मिलेगी जीत
गौरतलब है कि इससे पहले भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 12 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं। इनमें से किसी को भी कोई एक्सटेंशन नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसी भी टोल प्लाजा की अवधि बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है। राज्य में पंजाब सरकार के अधीन टोल प्लाजा की वैधता अवधि समाप्त हो जाएगी, उनका नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। ताकि सरकार सड़कों का रखरखाव टोल प्लाजा के बजाय अपने स्तर पर कर सके, इसीलिए राज्य सरकार ने इस बार के बजट में पहले से तीन गुना ज्यादा बजट रखा है।
इसे भी पढ़ें: वसूली मामले में UP से पंजाब जेल पहुंचा था मुख्तार अंसारी, Yogi Government ने बांदा जेल लाने के लिए लड़ी थी अदालती लड़ाई
बता दें कि पांच साल में एक बार सड़कें तैयार करना भी जरूरी है। सड़कों के रखरखाव पर भी प्रत्येक सड़क पर 75 करोड़ रुपये खर्च किये जाते हैं। इसके बावजूद सरकार ने सभी सड़कों की देखभाल खुद करने का फैसला किया, यही वजह है कि इस बजट में सड़कों और पुलों के नवीनीकरण, निर्माण और मरम्मत के लिए 1101 करोड़ रुपये रखे गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है, जबकि केंद्रीय सड़क निधि योजना के लिए 190 करोड़ रुपये का भी प्रावधान है।
अन्य न्यूज़