Maharashtra: Shinde-Fadanvis सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को सालाना दिए जाएंगे 6,000 रुपये

Shinde Fadanvis
ANI
अंकित सिंह । May 30 2023 6:08PM

बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि यह राशि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी।

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक नई वित्तीय योजना शुरू की जिसके तहत राज्य में एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी। इसके लिए एक नई वित्तीय योजना की घोषणा की गयी है। इसे ‘नमो शेतकरी महासम्मान योजना’ का नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। 

इसे भी पढ़ें: 'हवलदार को सिपाही बना दिया और कमीश्नर को हवलदार', फडणवीस पर राउत का तंज, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात

शिंदे-फडणवीस ने क्या रहा

बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि यह राशि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी। उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए फैसले लिए गए हैं। शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को 6000 रुपये सालाना देने का फैसला किया था और वही फैसला राज्य ने लिया है जिसमें राज्य के किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस योजना से राज्य के एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा। फडणवीस राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने मार्च में विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे गुट के 22 MLAs और 9 MPs उद्धव के संपर्क में! महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल हुई तेज

महाराष्ट्र में किसानों को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से होती है। शिंदे-फडणवीस सरकार की घोषणा किसानों को साधने में अहम साबित होगी। बीच में किसानों की नाराजगी भी सामने आई थी। इन नाराजगी को दूर करने में सरकार की यह योजना कारगर साबित हो सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़