'हवलदार को सिपाही बना दिया और कमीश्नर को हवलदार', फडणवीस पर राउत का तंज, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस कितने संतुष्ट हैं ये वो बताएंगे। एक हवलदार को सिपाही बना दिया और एक कमीश्नर को हवलदार बना दिया। उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद असंतुष्ट है वो दूसरे के संतुष्टि के बारे में क्या बोल सकता है।
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, उद्धव गुट ने दावा किया है कि शिंदे गुट के 22 विधायक और 9 सांसद उनके संपर्क में है। इतना ही नहीं, उद्धव गुट ने तो यह भी दावा कर दिया है कि शिंदे गुट के कई नेता भाजपा के प्रति उदास है। इसी को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया था। फडणवीस ने कहा था कि कोई नाराज नहीं है। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस को अब उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने जवाब दिया है।
इसे भी पढ़ें: Sanjay Raut बोले- भाजपा मगरमच्छ या अजगर की तरह, जो भी उनके साथ जाता है, वे निगल जाते हैं
संजय राउत ने क्या कहा
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस कितने संतुष्ट हैं ये वो बताएंगे। एक हवलदार को सिपाही बना दिया और एक कमीश्नर को हवलदार बना दिया। उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद असंतुष्ट है वो दूसरे के संतुष्टि के बारे में क्या बोल सकता है। उनके चेहरे पर जो दिखता है वो उनके मन में नहीं है, वो दुखी हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पूरा उद्धव ठाकरे गुट ही असंतुष्ट है। वहां जितनी असंतुष्टि है उतनी और कहीं नहीं है।
इसे भी पढ़ें: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ शरद पवार से मिले अरविंद केजरीवाल, जानें क्या हुई दोनों नेताओं की बात
विपक्षी एकता पर भी बात
संजय राउत ने कहा कि पी चिदंबरम ने जो कुछ भी कहा है वह सच है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा 12 जून को पटना में बुलाई गई बैठक में गैर-बीजेपी दल इस बारे में फैसला लेंगे। बैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार शामिल होंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा था कि मेरे विचार से, अगर गैर-बीजेपी विपक्षी दल एक साथ हो जाते हैं, संभव है कि 450 सीटों पर हम बीजेपी के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार उतार सकें। लेकिन यह एक इच्छा है। उन्होंने कहा कि पार्टियां 12 जून को पटना में बैठक कर रही हैं। यह कार्य प्रगति पर है। यह होगा लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा।
अन्य न्यूज़