उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, लोकसभा में राहुल शेवाले होंगे शिवसेना के नेता, स्पीकर ने दी मान्यता

Uddhav Thackeray
ANI
अंकित सिंह । Jul 19 2022 7:10PM

एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी। उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसदों ने भी बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने के हमारे रुख का समर्थन किया है।

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा में सांसद राहुल शेवाले अब शिवसेना के नेता होंगे। राहुल शेवाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के माने जाते है। उद्धव ठाकरे की ओर से इसका विरोध किया गया था। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी। उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसदों ने भी बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने के हमारे रुख का समर्थन किया है। 

इसे भी पढ़ें: रामदास कदम ने शरद पवार पर लगाया शिवसेना को खत्म करने का आरोप, NCP ने किया खारिज

वहीं, लोकसभा में शिवसेना के नए नेता राहुल शेवाले ने कहा उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ फिर से जुड़ने के इच्छुक थे, लेकिन अपने शब्दों से पीछे हट गए। उन्होंने कहा कि हमने ठाकरे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का समर्थन नहीं करने को कहा था, लेकिन हमारे विचारों को नजरअंदाज कर दिया गया। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया था। शिवसेना के बागी सांसदों ने ऐसे समय में बिरला से भेंट की जब एक दिन पहले ही पार्टी के सदन के नेता विनायक राउत ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा था जिसमें विरोधी खेमे से कोई ज्ञापन स्वीकार नहीं करने का अनुरोध किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने 'पार्टी विरोधी' गतिविधियों के लिए रामदास कदम सहित शिवसेना के कई नेताओं को बर्खास्त किया

लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं, जिनमें से 12 शिंदे खेमे को अपना समर्थन दे रहे हैं। बिरला से मुलाकात करने वाले शिंदे गुट के 12 सांसदों में से एक हेमंत गोडसे ने कहा, शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को पार्टी के नेता के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया। राउत ने सोमवार रात अध्यक्ष को सौंपे गए अपने पत्र में स्पष्ट किया था कि वह शिवसेना संसदीय दल के विधिवत नियुक्त नेता हैं और राजन विचारे मुख्य सचेतक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़