कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर भोपाल कलेक्टर ने सौंपी राज्य प्रशासन को रिपोर्ट

Kamla nehru hospital
सुयश भट्ट । Nov 11 2021 11:44AM

डॉक्टरों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरे कमरे में धुआं फैल चुका था।जिसके बाद काफी देर तक वेंटिलेटर से धुआं निकलता रहा और इसी कारण कमरे में और आस पास धुआं फैल गया।

भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड मामले में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राज्य शासन को रिपोर्ट सौंप दी है। कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वेंटिलेटर चालू करने के दौरान चिंगारी निकलने से आग लगी थी।

इसे भी पढ़ें:मुआवजे के लालच में महिला ने रची अपने बच्चे की न मिलने की कहानी 

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरे कमरे में धुआं फैल चुका था।जिसके बाद काफी देर तक वेंटिलेटर से धुआं निकलता रहा और इसी कारण कमरे में और आस पास धुआं फैल गया।

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल में हुई बच्चो की मौत को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा 

वहीं इसके साथ ही शासन को भेजी गई रिपोर्ट में उन्होंने चार बच्चों की मौत का जिक्र किया है और कहा है कि तीन बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए है। वहीं एक बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा। इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वार्ड में 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को शकुशल शिफ्ट किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़