राष्ट्रीय सेवा भारती के तीन दिवसीय Rashtriya Seva Sangam का उद्घाटन भागवत करेंगे

Bhagwat
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जयपुर में सात से नौ अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम का यह तीसरा सेवा संगम है।

राष्ट्रीय सेवा भारती का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम सात अप्रैल से जयपुर में आयोजित होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन केशव विद्यापीठ जामडोली में होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जयपुर में सात से नौ अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम का यह तीसरा सेवा संगम है।

उन्होंने बताया कि पहला सेवा संगम 2010 में बेंगलुरु में और दूसरा सेवा संगम 2015 में नयी दिल्ली में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि महासंगम में सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्य कर रहे 1,000 से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका ध्येय स्वावलंबी भारत, समृद्ध भारत का निर्माण है।

उन्होंने बताया कि देश के 117 जिलों में 12,187 स्वयं सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 1,20,000 सदस्य हैं। इन समूहों में 2,451 समूह स्वावलंबन के कार्यों में सक्रिय हैं। शिवलहरी ने कहा, ‘‘हमारे स्वयंसेवकों ने कोविड-19 महामारी के अशांत समय के दौरान चिकित्सा, भोजन आदि उपलब्ध कराकर आमजन को सहायता प्रदान की है। हम समाज के हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़