'जब बजने लगी खतरे की घंटी, तब मोदी को याद आ गई केजरीवाल की गारंटी', PM पर भगवंत मान पर तंज
भगवंत मान ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गारंटी के बारे में बात की। पहले अन्य दलों के पास 'संकल्प पत्र' और 'घोषणा पत्र' थे, अब वे 'मोदी की गारंटी' भी कहने लगे। उन्होंने कहा कि हमें अच्छा लगता है कि उन्होंने हमसे कुछ अच्छा सीखा।
देश का सियासी पारा चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। इस बीच भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा प्रहार किया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की है। मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को देश की राजनीति में एक क्रांतिकारी के तौर पर देखा जाता है जो कुछ नया करना चाहते हैं। उनकी वजह से कई पार्टियों ने अपने एजेंडे और घोषणापत्र बदल दिए हैं। वे अस्पतालों और स्कूलों की बात करने लगे। पहले, वे ऐसा नहीं करते थे।
इसे भी पढ़ें: 'अब आप ही के साथ रहेंगे, इधर उधर नहीं जाएंगे...', नीतीश ने मंच से किया PM से वादा, हंसी नहीं रोक पाए मोदी
भगवंत मान ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गारंटी के बारे में बात की। पहले अन्य दलों के पास 'संकल्प पत्र' और 'घोषणा पत्र' थे, अब वे 'मोदी की गारंटी' भी कहने लगे। उन्होंने कहा कि हमें अच्छा लगता है कि उन्होंने हमसे कुछ अच्छा सीखा। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि जब बजने लगी खतरे की घंटी, तब मोदी को याद आ गई केजरीवाल की गारंटी। भले ही वे इसे हमसे सीखते हों, उन्हें देश के हित के लिए कुछ सार्थक करना चाहिए। जालंधर में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कहते हैं, "चर्चा चल रही है, अगले 2-4 दिनों में घोषणा कर दी जाएगी।"
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जबकि हरियाणा के एक सीट से भी आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया है कि दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सोमनाथ भारती उम्मीदवार होंगे जबकि पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी बनाया है। जबकि दक्षिणी दिल्ली से सहीराम को आप ने टिकट दिया है। इनमें से तीन ऐसे नेता है जो फिलहाल में विधानसभा के सदस्य हैं।
इसे भी पढ़ें: 'TMC का अर्थ है- तू, मैं और करप्शन', संदेशखाली पर बोले PM, बंगाल में अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है
इसके अलावा हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता को टिकट दिया है। दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि हमने आज 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की - 4 दिल्ली से और 1 हरियाणा से... दिल्ली में, कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। वह आरक्षित वर्ग से आते हैं. पार्टी ने सामान्य सीट से आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को मैदान में उतारने का बड़ा फैसला किया है।
#WATCH | Jalandhar: Punjab CM Bhagwant Mann says, "Arvind Kejriwal is seen as a revolution in the country's politics who wants to do something new. A lot of parties have changed their agendas and manifestos because of him. They started speaking of hospitals and schools. Earlier,… pic.twitter.com/m44d1vqx63
— ANI (@ANI) March 2, 2024
अन्य न्यूज़