विधायक दल के नेता चुने गए भगवंत मान, नवनिर्वाचित विधायकों से कही यह अहम बात

Bhagwant Mann
प्रतिरूप फोटो

विधायक दल के नेता भगवंत मान ने नवनिर्वाचित विधायकों से कहा कि मेरी आप सभी से अपील है कि अहंकार न करें। हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया... सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें।

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुना गया। जिसके बाद उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को अहंकार नहीं करने की हिदायद दी। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: इस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत मान, शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में आयोजित होगा समारोह 

विधायकों से क्या बोले मान ?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधायक दल के नेता भगवंत मान ने नवनिर्वाचित विधायकों से कहा कि मेरी आप सभी से अपील है कि अहंकार न करें। हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया... सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को शिकस्त देने वाली अमृतसर पूर्व से विधायक जीवनजोत कौर ने बताया कि विधायक दल की बैठक में भगवंत मान ने कहा कि हमें किसी से लड़ाई नहीं करनी है। हमें सबके साथ समान व्यवहार करना होगा। जनता से किए वादों को हम पूरा करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात की

कब होगा शपथग्रहण समारोह ?

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है। जिनके साथ भगवंत मान 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो करने वाले हैं। भगवंत मान ने बताया था कि शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले में स्थित पैतृक गांव खटकर कलां में होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़