बंगाल भाजपा का आरोप, पुलिस ने राहत सामग्री वितरित कर रहे सांसदों को रोका
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 16 2020 10:14PM
पार्टी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों अर्जुन सिंह, जॉन बारला और जयंत रे को सड़क पर रोक दिया गया और पुलिस ने उनसे घर लौटने और लॉकडाउन हटने तक घर के अंदर रहने को कहा। बारला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित किया है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके सांसदों को अपने घरों से बाहर निकलने से रोक दिया ताकि वे संकट में फंसे लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित नहीं कर सकें। पार्टी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों अर्जुन सिंह, जॉन बारला और जयंत रे को सड़क पर रोक दिया गया और पुलिस ने उनसे घर लौटने और लॉकडाउन हटने तक घर के अंदर रहने को कहा। बारला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित किया है। वहीं दो अन्य नेताओं ने कहा कि वे भी इस बारे में केंद्र से शिकायत करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, अगर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता राहत सामग्री वितरित करते हैं, तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन जब हमारे नेता भी वैसा करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें सात से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध के नाम पर रोक दिया जाता है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। ” बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के अनुसार उन्हें उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस ने राहत सामग्री वितरित करने से रोक दिया और उन पर बिना पूर्व अनुमति के अपने घर से बाहर निकलने और खाद्य पदार्थ वितरित करने का आरोप लगाया गया।Helping our own people who are in desperate need is a crime in West Bengal under TMC. An elected MP cannot help his fellow tea garden in Darjeeling hills, Terai and Dooars, they are kept under house arrest. https://t.co/jnmETcdbs6@BJP4Bengal#BringBackDemocracy #SaveBengal https://t.co/JVw5qyDfjZ
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) April 16, 2020
इससे पहले, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के सांसद, क्रमशः जॉन बारला और संजय रे ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे। तृणमूल कांगेस ने भाजपा नेताओं के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि भाजपा को संकट के इस समय में सस्ती राजनीति से बचना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़