संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
संसद भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में राजनाथ सिंह, डेरेक ओ ब्रायन, गुलाम नबी आजाद, सुप्रिया सुले, फारूक अब्दुल्ला, आनंद शर्मा, अनुप्रिया पटेल, अधिरंजन चौधरी, रामगोपाल यादव, डी राजा, संजय सिंह, टीआर बालू, थावरचंद गहलोत, सुदीप बंदोपाध्याय, जयदेव गल्ला, सीएम नरेश, राम मोहन नायडू, एनके प्रेमचंद्रन, के सुरेश, वी विजयसाई रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, वी मुरलीधरन और प्रहलाद जोशी मौजूद रहे।
नई दिल्ली। सत्ता में दोबारा वापसी के बाद कल से शुरु होने वाले बजय सत्र से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसके पीछे का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि संसद का कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके। खबरों की माने तो कल से शुरू होने वाले सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी सभी दलों से सहयोग की उम्मीद के साथ बातचीत और रचनात्मक बहस को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखा है। राज्यसभा में एनडीए अभी भी अल्पमत में है। सरकार इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा है। इन विधेयकों में तीन तलाक विधेयक भी है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को मंजूरी दी।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा सीएम पटनायक ने की पीएम मोदी से मुलाकात
संसद भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में राजनाथ सिंह, डेरेक ओ ब्रायन, गुलाम नबी आजाद, सुप्रिया सुले, फारूक अब्दुल्ला, आनंद शर्मा, अनुप्रिया पटेल, अधिरंजन चौधरी, रामगोपाल यादव, डी राजा, संजय सिंह, टीआर बालू, थावरचंद गहलोत, सुदीप बंदोपाध्याय, जयदेव गल्ला, सीएम नरेश, राम मोहन नायडू, एनके प्रेमचंद्रन, के सुरेश, वी विजयसाई रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, वी मुरलीधरन और प्रहलाद जोशी मौजूद रहे। लोकसभा में एनडीए के पास 545 में से 353 सदस्य हैं, जबकि राज्यसभा में 245 में से 102 सदस्य एनडीए के हैं।
Delhi: All party meeting underway at Parliament, ahead of the first Parliament session of 17th Lok Sabha tomorrow. pic.twitter.com/030O4Se2Qa
— ANI (@ANI) June 16, 2019
अन्य न्यूज़