अजमेर में भिखारी की बेरहमी से पिटाई, कहा- पाकिस्तान जा, वहां मिलेगी भीख
रामगंज के थानाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया जिससे इस घटना का पता चला। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-151 के तहत गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में जमानत दे दी गई।
जयपुर। राजस्थान के अजमेर शहर की एक आवाासीय कॉलोनी में कथित रूप से भिक्षावृत्ति को लेकर दो लोगों से मारपीट करने और उन्हें पाकिस्तान जाओ कहने का एक कतिपय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। रामगंज के थानाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया जिससे इस घटना का पता चला। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-151 के तहत गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में जमानत दे दी गई।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में 2015 ऊंट कानून का हो रहा विरोध! ऊंटों का व्यापार पड़ा ठप
हालांकि, बाद में मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों द्वारा घटना पर आपत्ति जताए जाने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मंगलवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी ललित शर्मा को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं अन्य आरोपियों शैलेंद्र टाक, तेजपाल, सुरेंद्र तथा रोहित को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी और उनकी तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: मित्तल ने राजस्थान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई
उन्होंने बताया, ‘‘पीड़ित वेशभूषा से मुस्लिम दिख रहे थे।’’ इस वीडियो में एक लड़का एक पुरूष और महिला साथ नजर आ रहे हैं। पांच युवक इन्हें एकतरफ ले जाकर उनसे मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मुख्य आरोपी ललित लड़के को पीटता दिख रहा है। उसने दूसरे आदमी को भी कॉलोनी में भीख मांगने के लिए पीटा और उन्हें भीख मांगने के लिए पाकिस्तान जाने को कहा। इस बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर इस मामले पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। थानाधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आज भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295 ए, 323 व 341 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले में कोई ताजा गिरफ्तारी नहीं की गई है और जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़