बवाना आग: मरे लोगों के परिवारों से मिल उपराज्यपाल अनिल बैजल

Bawana fire: LG  Anil Baijal meets families of dead people
[email protected] । Jan 21 2018 3:38PM

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी दिल्ली के बवाना स्थित एक कारखाने में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों से आज रोहिणी स्थित बी आर अंबेडकर अस्पताल में मुलाकात की।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी दिल्ली के बवाना स्थित एक कारखाने में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों से रोहिणी स्थित बी आर अंबेडकर अस्पताल में मुलाकात की। 

बैजल के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। जैन ने कहा कि पोस्टमार्टम उन्हीं शवों का कराया गया जिनकी पहचान हो चुकी है। जैन ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। लोगों ने हमें पटाखों के रैपर दिखाये, मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में किसी के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है।’’ उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है।

उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि दोषी एक निजी कंपनी का मालिक है या एक सरकारी अधिकारी, कार्रवाई की जाएगी। आग बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में दो मंजिला पटाखा भंडारण इकाई इमारत के भूतल से शुरू हुई। शनिवार को हुए इस हादसे में 17 व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़