आप प्रत्याशी पंकज गुप्ता बोले, चांदनी चौक में लड़ाई बड़े नाम’और बड़े काम के बीच है
भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने पर पंकज गुप्ता ने कहा कि लोगों ने यह देख लिया है कि हर्षवर्धन को चुनकर उन्हें क्या मिला।
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के चांदनी चौक से उम्मीदवार पंकज गुप्ता का कहना है कि दिल्ली लोकसभा चुनावों में इस बार लड़ाई ‘बड़े नाम’ और ‘बड़े काम’ के बीच है तथा लोगों को यह फैसला करना है कि वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो काम करती है या ऐसी सरकार जो सिर्फ बातें करती है। ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण चांदनी चौक सीट पर गुप्ता का मुकाबला भाजपा के मौजूद सांसद हर्षवर्धन और कांग्रेस उम्मीदवार जे पी अग्रवाल से है। भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने पर गुप्ता ने कहा कि लोगों ने यह देख लिया है कि हर्षवर्धन को चुनकर उन्हें क्या मिला।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के भाजपा उम्मीदवारों ने कहा, बड़े अंतर से जीतेंगे सातों सीट
उन्होंने कहा कि यह ‘बड़े काम’ और ‘बड़े नाम’ के बीच का चुनाव है। हर्षवर्धन का बहुत बड़ा नाम था लेकिन उन्होंने अपने क्षेत्र को क्या दिया, लोगों ने यह देख लिया है। मैं कांग्रेस (उम्मीदवार जे पी अग्रवाल) पर टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि वह यहां प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस वोट काटने वाले की भूमिका निभा रही है, और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में कभी चुनौती नहीं थी। कांग्रेस बीते तीन चुनावों में तीसेर स्थाने पर रही है। विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस को केवल नौ प्रतिशत वोट मिले और लोकसभा चुनावों में उन्हें 15 प्रतिशत वोट मिले तो यह आप के लिए प्रतिद्वंद्वी कैसे है, वे हमें कैसे हरा सकते हैं। उन्होंने अपने उम्मीदवारों को सिर्फ इसलिए खड़ा किया है ताकि वे हमारे वोट काट सकें।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस कहती है तो वे भाजपा को हराना चाहते हैं, वे मोदी जी को हटाना चाहते हैं लेकिन दूसरी ओर उन्होंने उन सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारे जहां उनकी कोई उपस्थिति नहीं है। गुप्ता ने कहा कि अगर आप किसी से पूछेंगे कि दिल्ली में भाजपा को कौन हरा सकता है, तो लोग कहते हैं कि यह केवल ‘आप’ कर सकती है। गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का है और लोगों को अच्छी मंशा वाली सरकार और केवल बातों तथा ‘जुमलों’ वाली सरकार के बीच से चुनना है। अपनी सीट चांदनी चौक के लिए दृष्टिकोण के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो उनकी योजना इस क्षेत्र के पार्कों को राष्ट्रीय राजधानी के फेफड़ों में बदलने की है।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा राशि खर्च की
आप नेता ने कहा कि दुकानों की सीलिंग ने उनके क्षेत्र के मध्यम वर्ग की रीढ की हड्डी तोड़कर रख दी है। उन्होंने कहा कि इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी पैदा हो गई है और इस संबंध में उनके काम करने की योजना है। चांदनी चौक क्षेत्र में कुल 14 लाख मतदाताओं में से 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में, हर्षवर्धन को 437938 वोट (44.81 प्रतिशत) जबकि आप के आशुतोष को 301618 वोट (30.86 प्रतिशत) मिले थे। कांग्रेस के कपिल सिब्बल तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें 176206 वोट (18.03 प्रतिशत) प्राप्त हुए थे।
आज सुबह तड़के ही निकला हमारा कारवाँ चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पदयात्रा द्वारा जनसम्पर्क करने,
— Pankaj Gupta (@pankajgupta) April 28, 2019
हर थोड़ी देर में आपके साथ ये अनुभव व फ़ोटो साझा करूँगा; उम्मीद है आपसे भी मुलाकात होगी किसी पड़ाव पर।
वज़ीरपुर विधानसभा में विधायक @rajeshgupta के साथ: pic.twitter.com/QRrJB7Afbs
अन्य न्यूज़