अयोध्या में बांग्लादेश की PM शेख हसीना का फूंका गया पुतला
अयोध्या के नया घाट क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में मौजूद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला और राष्ट्रपति संबोधित दिया ज्ञापन। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री धीरेश्वर सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध जो हिंसा हुई है। लगभग डेढ़ सौ के आसपास दुर्गा पंडालों को फूंका गया है।
अयोध्या. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को लेकर हुए हिंसा के विरोध में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला फूंका । और राष्ट्रपति संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को कदम उठाना होगा।
इसे भी पढ़ें: संघ की शारीरिक वर्ग शाखा में शामिल हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री धीरेश्वर सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध जो हिंसा हुई है। लगभग डेढ़ सौ के आसपास दुर्गा पंडालों को फूंका गया है। लगभग 22 जिलों में हिंसा हुई है। जिसमें लगभग 12 हिंदुओं की जान जा चुकी है। जिसको लेकर आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा या प्रदर्शन किया गया है। और इस प्रदर्शन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज रहे हैं। और बांग्लादेश सरकार से पांच मांगें रखी गई कि पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय और मुआवजा मिले, जान-माल के नुकसान हेतु मुआवजा दिया जाए, आक्रमणकारियों को चुन चुन कर दंडित किया जाए, भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो इसकी समुचित व्यवस्था हो और शेष बचे हिंदुओं के मानव अधिकार के तहत सम्मान पूर्वक रहने की व्यवस्था हो। वही बताया कि अगर आगे भी इस तरह की घटनाएं होती है तो केंद्र सरकार पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी की सदस्यता हो सकती है समाप्त
मुस्लिम मंच के अध्यक्ष बबलू खान ने कहा कि जिस तरीके से बांग्लादेशियों के प्रधानमंत्री शेखहसीना ने अपने इस्लामिक आतंकवादियों से हिंदू समाज के लोगों का कत्ल किया गया है हमारी बहन बेटियों पर बुरी नजर डाली गई है और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया है। वहीं कहा कि धर्म नहीं अपनी मानसिकता को बदलो अब कत्ल करना है तो अपने अंदर छुपे शैतान को मारो। वहीं कहा कि हमारे कुरान में नहीं लिखा हुआ है कि किसी बहन बेटियों का इज्जत लुटे। किसी के साथ खिलवाड़ करें और किसी को धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करें। इस प्रकार से वहां के प्रधानमंत्री इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं । लेकिन वह नहीं जानती कि कल वही आतंकवादी उनका ही कत्ल करेंगे। वही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अपने रवैया को नहीं बदला गया तो अयोध्या से धरती से आवाज ही नहीं अब तलवार भी उठेगी।
अन्य न्यूज़