गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी की सदस्यता हो सकती है समाप्त
अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक खब्बू तिवारी के विधानसभा सदस्यता को लेकर प्रमुख सचिव विधान सभा कर सकते हैं फैसला
अयोध्या। गोसाईगंज के भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी 5 साल की सजा सुनाई जाने के बाद अब उनके विधानसभा की सदस्यता भी समाप्त किये जाने पर जल्द निर्णय लिया जा सकता। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र भेजे जाने की तैयारी है।
इसे भी पढ़ें: T20 भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकवाद मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने जताई आपत्ति
दरसल जनप्रतिनिधियों के लेकर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 2014 में मनोज नरूला बनाम केंद्र सरकार के मामले में सुनाए गया था। कि फैसले के अनुसार अगर किसी सांसद या विधायक को कोर्ट द्वारा लोक प्रतिनिधित्व कानून 1991 की धारा 1, 2, 3 में दोषी घोषित किया जाता है। तो उन्हें धारा 4 में उनके पद बने रहने के लिए किसी प्रकार से विशेष रियायत नहीं दी जाएगी। उन्हें तत्काल सांसद या विधायक पद से हटा दिया जाएगा। जिस पर प्रमुख सचिव विधानसभा के द्वारा फैसला लिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से की मुलाकात
1992 में अयोध्या जनपद के साकेत महाविद्यालय में एडमिशन के समय मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद इंद्र प्रताप तिवारी ने जमानत पे चल रहे थे। उन पर फर्जी दस्तावेज दाखिल किया था। जिस के आधार पर छात्र संघ चुनाव में महामंत्री बने थे। लेकिन 5 रिपोर्ट में उनके इस चुनाव को अवैध घोषित कर दिया गया और इस मामले पर थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 30 वर्षों चल रही सुनवाई में 2013 में आरोप पत्र दाखिल किए गए उसके बाद से आज अयोध्या के अपर जिला जज की अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है। और अब आदेश मिलते ही विधानसभा सचिवालय से उनकी सदस्यता समाप्त कर रिक्त पद घोषित करने का पत्र चुनाव आयोग को भेजा जाएगा है।
अन्य न्यूज़