बंगाल को रेल बजट में मिला सबसे ऊंचा आवंटन, पीयूष गोयल बोले- ममता दीदी हमें उपलब्ध कराएं जमीन

Mamata Banerjee

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘मैं ममता दीदी से अपील करूंगा कि वे इस प्रक्रिया को तेज करें और हमें जमीन उपलब्ध कराएं।’’ गोयल ने कहा कि जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से राज्य में 34 परियोजनाओं को 2021-22 के बजट में सिर्फ सांकेतिक आवंटन मिला है।

नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रेल बजट में 6,636 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। यह भारतीय रेलवे के इतिहास में राज्य के लिए आवंटित सबसे ऊंची राशि है। पश्चिम बंगाल में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में समय समय पर बनी सरकारों के रवैए की वजह से राज्य में रेल परियोजनाओं में विलंब हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में 4700 करोड़ की परियोजनाओं को समर्पित करेंगे 

गोयल ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अभी 53 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लिए आवंटन भारतीय रेलवे के इतिहास में इस बार सबसे अधिक है। यह बजट 2009-14 के दौरान आवंटित राशि का 2.5 गुना और पिछले साल के बजट से 26 प्रतिशत अधिक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकारों की वजह से परियोजनाएं पूरी नहीं हो पाती या उनमें देरी होती है। पहले वामदलों की सरकार और अब तृणमूल कांग्रेस की सरकार परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है। राज्य में 45 साल पुरानी परियोजनाएं तक लंबित हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल को जानने के लिए जाएं इस जगह, जहां दुर्लभ वस्तुएं हैं मौजूद 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ममता दीदी से अपील करूंगा कि वे इस प्रक्रिया को तेज करें और हमें जमीन उपलब्ध कराएं।’’ गोयल ने कहा कि जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से राज्य में 34 परियोजनाओं को 2021-22 के बजट में सिर्फ सांकेतिक आवंटन मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़