शराब पर प्रतिबंध समाज के हित में है: नीतीश कुमार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 2 2021 7:58AM
नितीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “हमने राज्य में शराब पर प्रतिबंध इसलिए लगाया क्योंकि शराब एक गंदी चीज है। शराब के दुष्प्रभाव बढ़ जाते हैं जब उसमें कुछ मिलावट की जाती है। मुझे पता है कि राज्य में ज्यादातर लोग शराब पर पाबंदी के पक्ष में हैं। कुछ मुट्ठीभर लोग ही शराब पर पाबंदी का उल्लंघन करते हैं।
पटना, एक नवंबर बिहार में हाल में जहरीली शराब पीने से मारे गए आठ लोगों की मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि शराब पर प्रतिबंध समाज के हित में है।
कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसी घटनाओं को होने से रोकने में सरकार की मदद करें क्योंकि शराब का सेवन “स्वास्थ्य और समाज” के लिए हानिकारक है।
इसे भी पढ़ें: पायलट ने विमान में भोजपुरी में किया यात्रियों का स्वागत, सोशल मीडिया पर मिली तारीफ
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम से इतर कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “हमने राज्य में शराब पर प्रतिबंध इसलिए लगाया क्योंकि शराब एक गंदी चीज है। शराब के दुष्प्रभाव बढ़ जाते हैं जब उसमें कुछ मिलावट की जाती है। मुझे पता है कि राज्य में ज्यादातर लोग शराब पर पाबंदी के पक्ष में हैं। कुछ मुट्ठीभर लोग ही शराब पर पाबंदी का उल्लंघन करते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़