बाली: स्थिति पर नजर रख रही हैं सुषमा, भारतीय मिशन ने खोला हेल्प डेस्क
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2017 12:58PM
इंडोनेशिया द्वारा बाली में ज्वालामुखी चेतावनी उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि वह स्थिति पर नजदीक से नजर रख रही हैं और वहां भारतीय मिशन भारतीयों को मदद मुहैया कराएगा।
नयी दिल्ली। इंडोनेशिया द्वारा बाली में ज्वालामुखी चेतावनी उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि वह स्थिति पर नजदीक से नजर रख रही हैं और वहां भारतीय मिशन भारतीयों को मदद मुहैया कराएगा। बाली में भारतीय वाणिज्यदूतावास ने वहां फंसे भारतीयों को हर प्रकार की मदद मुहैया कराने के लिए शहर के हवाईअड्डे पर हेल्प डेस्क खोला है।
सुषमा ने कल ट्विटर पर कहा, ‘‘बाली में मौजूद भारतीयों- कृपया चिंतित नहीं हों। जकार्ता में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत और महावाणिज्यदूत सुनील बाबू अपना काम कर रहे हैं और मैं इस पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रही हूं।’’ माउंट आगुंग से पिछले सप्ताह से निकल रहा भीषण गुबार अब आसमान में तीन किलोमीटर तक पहुंच गया है जिसके कारण विमानों को जमीन पर उतारना पड़ा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़