भ्रष्टाचारियों को बचा रही हैं ममता, राज्य में लागू हो राष्ट्रपति शासन: बाबुल सुप्रियो
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ‘नाटक’ कर रही हैं और अपने ‘भ्रष्ट एवं दागी सहयोगियों’ को बचाने के लिये संवैधानिक संकट पैदा कर रही हैं।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और उन पर भ्रष्टाचारियों के साथ मिलने का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि बनर्जी ‘‘नाटक’’ कर रही हैं और अपने ‘‘भ्रष्ट एवं दागी सहयोगियों’’ को बचाने के लिये संवैधानिक संकट पैदा कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें : CBI मामले में पुलिस आयुक्त की मां बोलीं, मेरे बेटे को बनाया जा रहा सियासत का शिकार
सुप्रियो ने ट्वीट किया कि भ्रष्ट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार पर लगाम कसने के लिये राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए। भ्रष्ट और दागी सहयोगियों को बचाने के लिये यह ममता द्वारा पैदा किया गया ‘संवैधानिक संकट’ है। रविवार की शाम हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम में बनर्जी चिटफंड घोटालों के संबंध में कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ के सीबीआई के प्रयास के विरोध में धरने पर बैठ गयीं। बनर्जी ने सोमवार को कहा कि देश और इसके संविधान को जब तक बचाया नहीं जाता, तब तक उनका सत्याग्रह जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने रात को भोजन नहीं किया और वहां बने अस्थायी मंच पर वह पूरी रात बैठी रहीं। उनके साथ वहां पार्टी के कुछ वरिष्ठ मंत्री और कार्यकर्ता भी वहां बैठे।
भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री सुप्रियो ने कहा कि यह शर्मनाक है कि विपक्ष यह भूलकर शोर मचा रहा है कि यह उस पुलिस अधिकारी के बारे में है जो पश्चिम बंगाल के गरीब ग्रामीणों से संबंधित करीब 35,000 करोड़ रुपये के घोटाले के सबूतों को नष्ट करने और उससे छेड़छाड़ का आरोपी है। इन ग्रामीणों को लूट कर इस घोटाले को अंजाम दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के नेता इस घोटाले में लिप्त हैं। इन आरोपों को खारिज करते हुए तृणमूल ने इस बात पर कायम है कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से उसके नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : संविधान के विरुद्ध काम कर रही है पश्चिम बंगाल सरकार
सीबीआई की टीम शहर के लाउडोन स्ट्रीट इलाके में कुमार के घर पहुंची थी, लेकिन उन्हें पूछताछ की इजाजत नहीं मिली। पुलिस की जीपों में बिठा कर सीबीआई अधिकारियों को पुलिस थाने ले जाया गया। घोटालों की जांच के लिये गठित पश्चिम बंगाल के विशेष जांच दल का नेतृत्व कर चुके कुमार से सीबीआई गायब दस्तावेजों और फाइलों के सिलसिले में पूछताछ करना चाहती थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित कई नेताओं ने बनर्जी के लिए समर्थन जाहिर किया है।
Democracy has become non-existent in West Bengal. First, @mamataOfficial didn’t allow rallies of the BJP in West Bengal. And now, she has attacked the integrity of an institution like the CBI. Can they go further lower?#MamataFreeBengal#MamataFearsBJP #MamataBlocksCBI
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) February 4, 2019
अन्य न्यूज़