उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन के लिए अलर्ट जारी

snowfall
प्रतिरूप फोटो
ANI

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को बद्रीनाथ में कई दिनों के बाद सूरज निकला, लेकिन मंदिर में डेढ़ फुट बर्फ जमी हुई है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने रविवार को अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के चमोली जिले में 3,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर हिमस्खलन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

यह अलर्ट रविवार शाम पांच बजे से सोमवार शाम पांच बजे तक 24 घंटे की अवधि के लिए है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्ला अंसारी ने चमोली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र के लिए डीजीआरई के ‘ऑरेंज अलर्ट’ (स्तर तीन) की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।

उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि अलर्ट के मद्देनजर उचित सुरक्षा और एहतियाती कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहना चाहिए।

चमोली जिले के 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को बद्रीनाथ में कई दिनों के बाद सूरज निकला, लेकिन मंदिर में डेढ़ फुट बर्फ जमी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़