औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर, मियाँवाला बना रामजी वाला... धामी सरकार ने उत्तराखंड में बदले 15 जगहों के नाम

Dhami
ANI
अंकित सिंह । Apr 1 2025 12:03PM

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नाम बदलने की पहल उन ऐतिहासिक हस्तियों को सम्मानित करने के लिए है जिन्होंने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह जनभावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नाम बदलने की पहल उन ऐतिहासिक हस्तियों को सम्मानित करने के लिए है जिन्होंने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें: Mathura, Kashi पर बदला RSS का रुख, Dattatreya Hosabale बोले- मंदिर के लिए आंदोलन में शामिल हो सकते हैं स्वयंसेवक

हरिद्वार में इन गांवों के बदले नाम

औरंगजेबपुर- शिवाजी नगर बन गया

गाजीवाली- आर्य नगर

चांदपुर- ज्योतिबा फुले नगर

मोहम्मदपुर जट- मोहनपुर जट

खानपुर कुरसली- अम्बेडकर नगर

इंद्रीशपुर- नंदपुर

खानपुर- श्रीकृष्ण पुर

अकबरपुर फाजलपुर- विजयनगर

देहरादून में इन स्थानों के बदले नाम

मियाँवाला- रामजी वाला

पीरवाला- केसरी नगर

चांदपुर खुर्द- पृथ्वीराज नगर

अब्दुल्ला नगर- दक्ष नगर

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Pannun चला था NSA Ajit Doval को समन थमाने, उसकी सारी कोशिशों को US Secret Service Agents ने विफल कर दिया

नैनीताल में नवाबी रोड अब अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई तक की सड़क गुरु गोलवलकर मार्ग कहलाएगी। उधम सिंह नगर में सुल्तानपुर पट्टी नगर पालिका परिषद का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किया जाएगा। राज्य में भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है। यह फैसला एक तरफ जहां भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित करके लोगों को प्रेरित करेगा, वहीं दूसरी तरफ विदेशी आक्रांताओं द्वारा किए गए अत्याचारों से भी उन्हें अवगत कराएगा।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़